Site icon Monday Morning News Network

उप-विजेता टीम भी विजेता कहलाती है -जीएम

बंगाल जोन की डीएवी पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हल्दिया डीएवी पब्लिक स्कूल ने दुर्गापुर डीएवी मॉडल को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पांडेश्वर डीएवी के मेजबानी में बंगाल जोन के 9स्कूलों की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया था. पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक और डीएवी पांडेश्वर के चेयरमैन अरुण कुमार झा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए अपने संबोधन में कहा कि दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 9 स्कूलों के छात्रों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में जो टीम उप-विजेता बनती है, वो भी विजेता टीम ही कहलाती है,

क्योंकि फाइनल में दो मजबूत टीम ही पहुँचती है. उन्होंने कहा हल्दिया डीएवी की टीम के छात्रों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्गापुर डीएवी के छात्रों ने भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गये. इसलिये हमारे नजर में दोनों टीमें विजेता है. उप-विजेता बनने वाली टीम को अपनी गलतियो को सुधार कर और मजबूत बनने का मौका मिला है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक समादर ने भी सभी डीएवी स्कूलों से आये हुए छात्रों को क्रिकेट खेल में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दिया.

इससे पहले डीएवी पांडेश्वर के प्राचार्य डीआर मोहंती ने अतिथियों का स्वागत फूलो का गुलदस्ता देकर किया. फाइनल मुकाबले में दुर्गापुर डीएवी मॉडल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 8 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर103 रन बनाये, जबकिं हल्दिया डीएवी स्कूल के छात्रों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर 2 बॉल पर बिना विकेट खोये 104 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया.

हल्दिया टीम के दिपांजन हाजरा को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ़ मैच का पुरस्कार दिया गया. क्रिकेट को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में एम्पायरों और क्रिकेट अकादमी चलाने वाले रणजीत सिंह का सहयोग के लिये पुरस्कृत किया गया.

Last updated: अक्टूबर 28th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent