Site icon Monday Morning News Network

खुट्टाडीह ओसीपी के हाजरी बाबू एसएन ओझा को दी गयी सेवानिवृति विदाई

hajiri-babu-farewell-khuttadih pandeshwar

हाजिरी बाबू से गले मिलते ईसीएल कर्मी

पांडेश्वर । खुट्टाडीह ओसीपी के हाजरी बाबू एसएन ओझा को सेवानिवृत होने पर श्रमिकों और मजदूर संगठनों ने विदाई समारोह आयोजित करके विदाई दिया । इस अवसर पर एचएमएस के नेता रूपचंद मंडल ने कहा कि ओझा जी संवेदनशील पद पर रहते हुए अपने दायित्व को बखूबी ढंग से निभाये और सभी श्रमिकों से मधुर संबंध बनाये रखकर कार्य किया . इनके सेवानिवृत होने से दुःख तो है लेकिन खुशी भी है कि अब अपने परिवार को ज्यादा समय देंगे ।

रमेश सिंह, अनिरुध्द सिंह ने ओझा जी के कार्य कलापो पर प्रकाश डाला और कहा कि अपनी पद की गरिमा को बनाये रखते हुए उन्होंने कार्य किया । केकेएससी नेता रबिन पाल और सुखराम वीपी ने भी एसएन ओझा को एक अच्छा हाजरी बाबू की संज्ञा दी । इस अवसर पर श्रमिकों ने उनको गुलाब फूल देकर स्वागत किया समारोह में लक्ष्मी कांत पाल विनोद पांडेय, राजेश सिंह, विजय यादव, रामशंकर यादव उप प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 31st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent