Site icon Monday Morning News Network

हजारीबाग के चरही में हुआ भीषण सड़क हादसा चार की हुई मौत

हजारीबाग – चरही थाना क्षेत्र में देर शाम को भीषण सड़क हादसा हुई जिसमें की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई हैँ जबकि दुर्घटना की वजह से दो घंटे तक सड़क जाम रही।वहीँ घटना चरही थाना क्षेत्र में देर शाम करीब 7 बजे के आसपास की हैँ
प्राप्त जानकारी के अनुसार,चरही घाटी यूपी में मजदूरों के साथ टेंट का सामान लदे आइसर ट्रक संख्या – यूपी 60बीटी 2995 के पलटने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई।यह घटना चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुई।ज्ञात हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हजारीबाग के नगवा हवाई अड्डा मैदान में प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम हुआ था।इसी कार्यक्रम का टेंट लादकर हजारीबाग से आयसर ट्रक राँची जा रहा था। बारिश की वजह से चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया।
ट्रक के पलटने से विपरीत दिशा से आ रही कार (बीआर 02बी एम 9923) भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक के ऊपर टेंट के मजदूर बैठे थे। ये लोग सामान के नीचे दब गए।घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई और एनएच पर जाम लग गया। चरही पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों को एनएचएआई के से हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया ट्रक पर लदे टेंट हाउस के फ्लेक्स सड़क पर बिखर गए।इसकी वजह से सड़क के दोनों ओर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया वहीँ मौके पर पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया,

Last updated: अगस्त 26th, 2024 by Arun Kumar