Site icon Monday Morning News Network

हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण सह टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मधुपुर नगर भवन में सऊदी अरब जाने वाले हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण सह टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 103 महिला पुरुष हज यात्री ने शिरकत किया। इस दौरान हज यात्रियों को डॉक्टर इकबाल खान एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस का टीका सफलतापूर्वक दिया। बताया गया कि 27 जुलाई को रांची हवाई अड्डा से सऊदी अरब के लिए हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना होगा।

मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, कारी बरकत अली, तबारक अंजुम, प्रशिक्षक मोइद कासमी, यासीन फैजी, मोहम्मद नेमतुल्लाह ने पवित्र कुरान की तिलावत से प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए हज के इतिहास और महत्त्व पर प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री ने कहा कि हज के पूर्व तैयारियों उसके नियम तथा हवाई यात्रा सहित उमरा और हज के एकान पर हज यात्रियों को बताया। मौके पर मौलाना निसार अहमद, मौलाना कमरुद्दीन, कुतुब उल रहमान, फैजी, ऐनुल होदा, हाजी अल्ताफ हुसैन, हाजी रशीद अंसारी, अबू तालिब अंसारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक समेत प्रशिक्षण शिविर में दुमका, जामताड़ा एवं देवघर जिले के सभी हज यात्री मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 11th, 2018 by Ram Jha