Site icon Monday Morning News Network

लोग दिखावे की जिंदगी जीने के लिये क्यों मजबूर

लोगों को गुरु ग्रंथ साहिब की सीख देते गुरु प्रताप सिंह

लोगों को गुरु ग्रंथ साहिब की सीख देते गुरु प्रताप सिंह

बराकर -गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल की ओर से बराकर गुरुद्वारा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 से अधिक सिक्ख समुदाय के लोगों ने भाग लिया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जमशेदपुर से गुरु प्रताप सिंह ने लोगों से गुरुवाणी के साथ जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज कोई भी संतुष्ट नहीं है, जिसके कारण सभी चिन्ताग्रस्त है। लोग दिखावे की जिंदगी जीने के लिये मजबूर है। गुरु प्रताप सिंह ने कहा कि अपने धर्म के प्रति आस्था रखते हुये कर्तव्य का पालन करना चाहिये। गुरु ग्रंथ साहेब का पाठ करना चाहिये। इससे लोगों को विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चे मार्ग पर चलने की  प्रेरणा मिलता है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गुरुग्रंथ साहेब की पाठ की। इस कार्यक्रम में शामिल नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव सह सिक्ख समुदाय के प्रतिनिधि गुरविंदर सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयोजनकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में आत्म विश्वास पैदा होता हैजिससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरविंदर सिंह,यशपाल सिंह,अर्जुन सिंह,जरनैल सिंह, बलविंदर सिंह, हरदीप सिंह, जतिंदर सिंह, अशोक सिंह सहित बराकर गुरुद्वारा प्रबन्धन कमिटी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by News Desk