Site icon Monday Morning News Network

गुरुबाणी कीर्तन गायन मुकाबला में बच्चो ने दिखाया उत्साह

पुरस्कृत बच्चे

आसनसोल -गुरु गोविन्द सिंह स्टडी सर्कल (पश्चिम बंगाल) की ओर से 11वां गुरुबाणी कीर्तन गायन मुकाबला का आयोजन आसनसोल गुरुद्वारा में हुआ. जिसमें सिख समुदाय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कीर्तन प्राधाना में प्रसारित हुआ. इस मुकाबला का ऑडिशन रानीगंज और परबेलिया में शनिवार को हुआ था. जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरते हुए 24 बच्चे फाइनल में पहुँचे. इस मुकाबला में 6 से 10, 11 से 15 और 18 से 22 उम्र के बच्चों को लेकर तीन वर्गों ए, बी और सी में बाँटा गया था.

फाइनल मुकाबला के दौरान निर्णायक मण्डली में दल्ली गुरुद्वारा कमिटी की हरजीत कौर, जीतेन्दर कौर एवं हरप्रीत कौर और धनबाद से जसलीन कौर शामिल थी. इस फाइनल मुकाबले में ए ग्रुप में प्रथम स्थान रानीगंज के गुरजोत सिंह, दूसरा स्थान रानीगंज की अर्सकिरत सिंह, तीसरा स्थान अन्तेरजोत कौर ने प्राप्त किया. बी ग्रुप में क्रमश: रानीगंज के अर्सदिप सिंह, रानीगंज की जसलीन कौर, धनबाद की सिमर कौर और सी ग्रुप में प्रथम स्थान पर रानीगंज की अश्मित कौर, दूसरे स्थान पर धनबाद की हरप्रीत कौर और तीसरे स्थान पर रानीगंज की गुरलीन कौर रही. सभी को कमिटी द्वारा प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के प्रदेश अध्यक्ष हरसरन सिंह, सचिव गुरबिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष एस.हरदीप सिंह, तरसेम सिंह, अर्जन सिंह, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के कुलदीप सिंह सलूजा, परबेलिया के एस.मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे. गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के प्रदेश सचिव गुरबिंदर सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मुकाबला के माध्यम से समुदाय के बच्चों में धर्म और संगीत के प्रति लगाँव को बढ़ाना है. आजकल के बच्चे अपनी संस्कृति और परम्परा से दूर होते जा रहे है, उनमे धर्म और संगीत की रुचि कम होती जा रही है, इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को संगीत की अहमियत मालूम हुई.

Last updated: अगस्त 6th, 2018 by News Desk