Site icon Monday Morning News Network

मृत्यु सच है,जब तक जीवन है-गुरवीन्द्र सिंह

गुरु सिख महिला स्वर्गीय शीला देवी की अंतिम अरदास बराकर गुरुद्वारा में पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों के गुरुद्वारों से आए सिख संगत शामिल हुए।रानीगंज से आए सुप्रसिद्ध कीर्तन जत्था रवीन्द्र सिंह ने कीर्तन के माध्यम से सिख संगत को गुरु ग्रंथ साहब की वाणी सुनाकर निहाल किया।

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के राज्य प्रमुख सरदार गुरवीन्द्र सिंह ने कहा कि  मृत्यु सच है ,जब तक जीवन है । गुरु ग्रंथ साहिब के बताए हुए रास्ते पर चलें ताकि लोगों का जीवन धन्य हो सके एवं जरूरतमंदों की सेवा करें ।

हरमिंदर साहिब पटना तख्त साहिब के कार्यकारिणी सदस्य सरदार हरपाल सिंह जोहल ने कहा कि आज हम लोग एकत्र हुए हैं शिल्पांचल  की गुरु सिख महिला स्वर्गीय शीला देवी की अंतिम अरदास के मौके पर । पश्चिम बंगाल के विभिन्न गुरुद्वारा से आए सिखों ने स्वर्गीय शीला देवी की अंतिम अरदास में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बर्नपुर आए सुरजीत सिंह मक्कड़, सतपाल सिंह डॉक्टर, धनबाद से आए प्रितपाल सिंह आसनसोल नगर निगम के कुल्टी के पार्षद प्रेम नाथ साव, कुल्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव बंटी सिंह कुल्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के जसपाल सिंह, काका सिंह ,भूपेंद्र सिंह कतरास से आए सरदार हरभजन सिंह , नवनीत कौर ब्यूटी, रणवीर सिंह ,बराकर के गुरदेव सिंह सलूजा ,सुरजीत सिंह सलूजा मुख्य रूप से उपस्थित थे

Last updated: फ़रवरी 28th, 2019 by News Desk Monday Morning