Site icon Monday Morning News Network

ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा का जोरदार स्वागत

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा का मंगलवार को अवतार मेडिकल के पास स्वागत किया गया। यात्रा धनबाद गुरुद्वारा में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को दुर्गापूर लोयाबाद के रास्ते ही जा रही थी। खबर पाकर अवतार अपने टीम के साथ पानी चाय लेकर जमा होगए। इस दौरान अवतार सिंह अपने मेडिकल से यात्रा में शामिल एम्बुलेंस को दवाई व मरहमपट्टी उपलब्ध कराया।

अवतार की यह सेवा भावना को देखते हुए। यात्रा में शामिल अमृतसर के डाक्टर राजू सिंह द्वारा अवतार व उसकी टीम को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रशंसा करते हुए कहा कि सिख यही सेवा भवना के लिए जाने जाते है इसे संभाल कर रखना है।

कार्यक्रम में सरदार वीर सिंह अमन सिंह जसबीर सिंह जलाल अंसारी डॉ० धीरज सिंह प्रदीप गिल संतोष महतो अमित चौरसिया तरसेम सिंह जीतू वर्णवाल शशी पासवान तौसिफ रजा बिट्टू धीरा सरबजीत कौर गुरमीत कौर अवतार सिंह बलजीत सिंह गुड्डू व्यास समरदीप सिंह के अलावा स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।

Last updated: अगस्त 27th, 2019 by Pappu Ahmad