Site icon Monday Morning News Network

गुरु का करे आदर श्रद्धा पूर्वक

प्रवचन देते त्रिपाठी बाबा

पांडेश्वर ।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित गुरु भक्ति कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के आश्रम महर्षी मेही के त्रिपाठी बाबा ने उपस्थित शिष्यों के बीच कहा कि जीवन में गुरु और शिक्षक के महत्त्व को आने वाली पीढ़ी बताने के लिये यह पर्व आदर्श है, व्यास पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा अंध्विश्वास के आधार पर नहीं बल्कि श्रद्धाभाव से मनाना चाहिए ।

गुरु का आशीर्वाद सबके लिये कल्याणकारी एवं ज्ञानबर्धक होता है अंधकार को हटाकर जो प्रकाश की ओर ले जाता है गुरु होता है और जिंदगी में खुशियाँ की बगिया ला दे गुरु है आज के दिन गुरु और शिष्य की परंपरा को याद रखने और श्रद्धा पूर्वक आदर करने के लिये मनाया जाता है यह दिन महाभारत के रचयिता कृष्णदेयापन व्यास का जन्मदिन भी है चारों वेदों की रचना करने वाले व्यास को वेदव्यास भी कहा जाता है.

इस दिन जिसे हम अपना गुरु माने उनका पूजन करने के बाद उनका आशीर्वाद लेना चाहिए ।इस अवसर पर भजन कीर्तन और आरती गायन के साथ भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में उपस्थित होकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम को सफल आयोजन में सुरेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, भोला प्रसाद बरनवाल, जयकृष्ण बरनवाल समेत पांडेश्वर के भक्तों का सहयोग रहा ।

Last updated: जुलाई 27th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent