Site icon Monday Morning News Network

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी साहिब का प्रकाश उत्सव पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा में मनाया गया

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी साहिब का प्रकाश उत्सव पंजाबी मोड़ गुरुद्वारा में मनाया गया

रानीगंज lशुक्रवार को हिंदू धर्म के रक्षक व खालसा पंथ की स्थापना करने वाले महान योद्धा सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी साहिब का प्रकाश उत्सव मनाया गया । कीर्तनी जत्था के द्वारा गुरु जी की वाणी कीर्तन के माध्यम से संगतो को सुनाकर निहाल किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित पटना तख्त हरमिंदर साहिब के कार्य करनी पदाधिकारी सरदार हरपाल सिंह जोहल ने कहा कि दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्श पर हमें चलने की जरूरत है ,गुरु जी का संदेश नैतिकता ,दृढ़ संकल्प ,निडरता तथा आध्यात्मिक जागृति के प्रति हम सभी को चलने की जरूरत है। पंजाबी मोड़ गुरद्वारा के मुख्य पदाधिकारी सरदार इंदर सिंह ने कहा कि प्रकाश उत्सव के अवसर पर हरमिंदर साहिब पटना तख्त साहिब से कथावाचक को बुलाया गया है जिन्होंने गुरु की वाणी कथा के माध्यम से संगतो को सुनाई । इस मौके पर गुरु का लंगर का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।

श्री गुरु नानक विद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता

रानीगंज lशुक्रवार को शिशु बागान रोबिन सेन स्टेडियम में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत बच्चों ने 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लोंग जंप, हाई जंप ,शॉट पुट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । कुल 300 विद्यार्थियों ने 30 इवेंट पर हिस्सा लिया स्कूल के प्रधानाध्यापक आरके त्रिपाठी ने कहा कि स्कूली बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद का भी काफी महत्त्व है इसलिए बच्चों को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले विभिन्न खेल प्रतियोगिता का अभ्यास करवाया जाता है। ताकि बच्चे खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकें । स्कूल प्रबंधक कमिटी के इंद्रजीत सिंह एवं सुरेंद्र सिंह ने बतलाया की गुरु नानक विद्यालय विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाध्यापक की भूमिका प्रशंसनीयहैं। स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक राम लोचन शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

Last updated: जनवरी 18th, 2019 by Raniganj correspondent