Site icon Monday Morning News Network

20 जनवरी को कतरास से निकलेगी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की शोभायात्रा

धनबाद: गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी कतरास के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह काके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी  करके कहा कि सिखों के दसवें महाराज जी के  352वें  प्रकाश उत्सव के अवसर पर कतरास गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा एक विशाल शोभायात्रा दिनांक 20 जनवरी 2019 दिन रविवार को दिन में 11:30 बजे सब्जी मंडी में रोड होते हुए सूर्य नारायण मंदिर के प्रांगण तक जाएगी  और धनबाद से आ रहे शोभा यात्रा में  एकत्रित होकर रानी बाजार गुरुद्वारा में आकर समाप्त होगी ।

धनबाद गुरुद्वारा से भी प्रारंभ होकर मटकुरिया चेकपोस्ट तक पैदल आएगी उसके बाद गाड़ियों के द्वारा गोधर, केंदुआ, लोयाबाद, सिजुआ,अंगारपत्थरा होते हुए सूर्य नारायण मंदिर तक आएगी । फिर  सूर्य नारायण मंदिर से दोनों शोभायात्रा एक साथ होकर पैदल में रोड होते हुए मछली पट्टी,खेमका पेट्रोल पंप के बगल से रानी बाजार गुरुद्वारा में जाकर  समाप्त होगा ।

यह  शोभायात्रा गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में निकलेगी जिसमें पंच प्यारे और कई भजन मंडलिया शामिल होंगे । इस जुलूस में धनबाद जिला के कोने-कोने से सिख समुदाय की महिलायेंं,पुरुष और बच्चे शामिल होंगे । शोभा यात्रा समापन के बाद रानी बाजार स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में लंगर वितरित किया जाएगा

Last updated: जनवरी 17th, 2019 by Pappu Ahmad