Site icon Monday Morning News Network

रिटायर्ड कर्मी के खाते से निकाला पच्चीस लाख, एसडीएम कार्यावही का दिया आश्वासन

फाइल फोटो

अंडाल थाना अंतर्गत ईसीएल के बंकोला ऐरिया श्यामसुदंरपूर कोलियरी में कार्यरत पूर्व ईसीएल कर्मी व ककड़डंगा निवासी नारा बऊरी से मंगलवार को दुर्गापुर महकमा शासक डॉक्टर श्रीकांत पाली अपने कार्यालय में मुलाकात कर पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय का भरोसा देते हुए कहा कि जिन लोगों ने उनके बैंक एकाउंट से रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिया है, उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक तीस जून 2018 को नारा बऊरी ईसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे। पीएफ -ग्रेच्यूटी के लिए कोलियरी में आवेदन किया गया था। लेकिन कई माह गुजरने और बैंक एकाउंट में रुपये नहीं आने के बाद वह लोग इलाके के एक दलाल मिठू चटर्जी के चक्कर में फंस कर अपना बैंक खाता उसे दे दिया। वह उनके बैंक एकाउंट से पीएफ और ग्रेच्यूटी का रुपये उल्टा-पूल्टा, समझा-बुझा कर उठा लिया। जब इन लोगों को भनक लगी, तब तक बैंक से 25,00000 (पच्चीस लाख) रूपाय निकाले जा चुके थे।

उसके बाद अपने पड़ोसी के कहने पर बैंक का स्टेटमेंट बैंक से लिया तब जाकर देखा तो पता चला कि बैंक से रुपया उठ गया है। उसके बाद परिवार के लोगों ने जगह-जगह पर गुहार लगाई, मगर कहीं भी सफल नहीं हुआ। उसके बाद महकमा शासक के पास पहुँचे। महकमा शासक ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्यवाही होगी।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2018 by Durgapur Correspondent