Site icon Monday Morning News Network

8 घण्टे से गुल, करीब 50 हजार आबादी अंधेरे में

लोयाबाद। लोयाबाद में झारखंड विद्युत विभाग की बिजली 8 घण्टे से गुल है। करीब 50 हजार आबादी अंधेरे में है।मंगलवार दिन के 12 बजे से प्रचंड गर्मी में लोग परेशान है। कहा जा रहा है,कबूल बलाष्ट हुआ है। मुर्र्मति के बाद भी लाइन चालू नहीं हो सका,एचडीओ के मुताबिक फॉल्ट नहीं मिल पा रहा है। गर्मी में लोड भी बहुत है। केबल पंचर हो जा रहा है। टेक्निकल लोग लगे हुए है। जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बिजली गुल होने से लोग घरों में भी बेचैन है। आठ घण्टे से अधिक देरी हो चुकी है। विभाग अबतक फॉल्ट नहीं ढूंढ पाया है। फिर भी यह दावा किया जारहा है कि केबल पंचर हुआ है। और जल्द ही आपूर्ति शुरू होगी।तमाम लोग बिजली विभाग को कोस रहे हैं।बताया जाता है कि बिजली फॉल्ट होने के बाद,डीवीसी से लोड शेडिंग हुई तो मुर्र्मति काम रुक गया।शाम 8 बजे तक बिजली बहाल नहीं हुई थी।अबतक तीन बार मुर्र्मति के बाद लाइन चार्ज किया गया।तीनों बार मुर्र्मति फेल हो गया।

चैंबर का विभाग को दो टूक

बिजली गुल होने के बाद लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स नाराज है।अध्यक्ष राजकुमार महतो और सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि,तार और केबल नई तरीके से बदली गई।ठेकेदारों द्वारा काम कराया गया।ठेकेदार अपना काम करके निकल गया।लेकिन विभाग के कर्मी और अधिकारियों को नई लाइन व्यवस्था का टेक्निकल जानकारी तक नहीं है।इससे पहले करीब दस महीने पहले भी इसी तरह का फॉल्ट हुआ था,24 घण्टे बाद ठेकेदार को बुलाकर ही ठीक कराया गया था,चैंबर ने कहा कि विभाग अपना रवैय्या बदले,अन्यथा उग्र आंदोलन होगा।

डीवीसी से लोड शेडिंग के वजह से मुर्र्मति में देरी हुई है।चार घण्टा डीवीसी से लाइन बन्द था।फॉल्ट ढूंढे में देरी हुई,जल्द ही आपूर्ति शुरू होगा। नीतीश कुमार जेई करकेन्द

Last updated: अप्रैल 26th, 2022 by Pappu Ahmad