Site icon Monday Morning News Network

कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड के दुमका और बेरमो में उपचुनाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया

कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड के दुमका और बेरमो में उपचुनाव होना हैं। इसे देखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेष गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं।

जारी हुए गाइडलाइंस दुमका और बेरमो में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के को लेकर झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार किसी हॉल में कोई राजनीतिक कार्यक्रम होता है तो हॉल की क्षमता के हिसाब से महज 50% लोग ही वहाँ जमा हो सकते हैं। अगर आउटडोर कार्यक्रम हो रहा है तो वहाँ लोगों के बीच 6 फीट की दूरी होनी चाहिए।

गाइडलाइंस के अनुसार, पोलिंग बूथ में एक समय में अधिकतम 1000 वोटर ही मौजूद रह सकेंगे। यही नहीं, बूथ सेंटर में प्रवेश से पहले हर वोटर के शरीर का तापमान मापा जाएगा। डोर टू डोर प्रचार के लिए पाँच लोगों की सीमा तय की गई है। बैठकों और रोड-शो के लिए भी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान मास्‍क और सेनेटाइजर, ग्लब्स, पीपीई कीट और थर्मल स्केनिंग का उपयोग चुनाव प्रक्रिया किया जाना अनिवार्य है। वोटरों को ईवीएम के पास पहुँचने के पहले ग्‍ल्ब्स भी दिए जाएँगे।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज 

Last updated: अक्टूबर 12th, 2020 by News Desk Dhanbad