Site icon Monday Morning News Network

ग्रीन क्लब ने लिया बाल श्रमिक छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का जिम्मा

ग्रीन क्लब लगाया चिकित्सा शिविर

ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज की तरफ से गुरुवार को रानीगंज के हाट 16 शिव मंदिर इलाके के पास म्युनिसिपल हिंदी प्राइमरी स्कूल में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।

गरीब छात्र – छात्राओं के स्वास्थ्य का जिम्मा ग्रीन क्लब ने लिया है

कक्षा में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच करते हुये ग्रीन क्लब की ओर से चिकित्सक

इस मौके पर डॉक्टर राजेश गुप्ता एवं अन्य डॉक्टरों ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की।
संस्था की तरफ से अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा कि म्युनिसिपल प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राएं आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण अपने स्वास्थ्य की देखभाल नहीं कर पाते।
ग्रीन क्लब को जिम्मेदारी मिली है कि रानीगंज के प्रत्येक बाल श्रमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा भी संस्था के सदस्यों ने लिया है।

कई समाजसेवी ने मिलकर किया सहयोग

ग्रीन क्लब की अध्यक्षा मंजु गुप्ता, सचिव राजेश सिंह , रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा , बोरो के पार्षद मोइन खान आरिफ जलेस समाजसेवी अरविंद सिंघानिया एवं अन्य सहयोगी

इस मौके पर रानीगंज बोरो के पार्षद मोइन खान आरिफ जलेस समाजसेवी अरविंद सिंघानिया ग्रीन क्लब के सचिव राजेश सिंह रीता देवी कैलाश मोदी प्रमिला देवी गणेश साहू उत्तम भगत अरविंद कानोडिया मनोज साहू मैं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाज सेवी अरविंद सिंघानिया ने कहा कि ग्रीन क्लब के सदस्य सामाजिक कार्यों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेते हैं यह निरंतर देखने को मिल रहा है।

रानीगंज बोरो चेयर पर्सन  ने इस कोशिश का किया स्वागत

इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता शारदा ने कहा कि ग्रीन क्लब के सदस्य हमेशा सामाजिक कार्यों का आयोजन करके जरूरतमंदों की मदद करते हैं इसके लिए मुझे गर्व है।
संस्था के सभी सदस्यों के ऊपर उन्होंने कहा कि ग्रीन क्लब के द्वारा अच्छे कार्यों के आयोजन से रानीगंज वासियों के जरूरतमंद लोगों का भलाई का कार्य हो रहा है।
उन्होने कहा कि इस तरह के कल्याणकारी कार्यों के लिए और भी संस्थाओं को इसी तरह आगे आने की जरूरत है। मिल.जुलकर जरुरतमंदों की मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य होना चाहिए

Last updated: सितम्बर 15th, 2017 by Raniganj correspondent