पांडेश्वर झांझरा सड़क मार्ग पर नकराकुन्दा के शिवमंदिर में 21 फरवरी को भव्य महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है मन्दिर के संस्थापक श्रीश्री 1008 बाबा बिशम्भर दास नागा बाबा ने बताया कि यह शिव मंदिर 1980 में बना और प्राणप्रतिष्ठा 1990 में हुआ ।
यह मंदिर सभी के सहयोग से बना और प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर चौबीस घंटा व्यापी हरिनाम संकीर्तन के साथ रुद्राभिषेक और भोले बाबा और माता पार्वती की शोभा यात्रा निकालने के साथ भोले शंकर और पर्वतो की विवाह का रस्म करने के साथ 22 फरवरी को भंडारा का आयोजन करके प्रसाद के वितरण किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि नकाराकुन्दा शिवमंदिर में वर्तमान में पूजा अर्चना 108 सीताराम दास जी और तापसनन्द दास ब्रह्मचारी द्वारा किया जाता है । महाशिवरात्रि के अवसर पर झांझरा पुरानी कालोनी में भी शिव बारात को लेकर तैयारी चल रही है। सेक्टर 2 से शिव बारात निकल कर सेक्टर 1 की ओर जायेगी भव्य बारात निकालने की तैयारी में अभी से ही शिव भक्त धनश्याम पांडेय रामाशीष प्रसाद सहदेव यादव अखिलेश सिंह वृजभूषण तिवारी मनोज सुखदेव मंडल भरत समेत सभी भक्त लग गये है।