धनबा/कतरास। श्रीरामराज मंदिर चिटाही धाम भव्य कलश यात्रा निकाली गई और विशेष रूप से सैनिटाइजर, मार्क्स, दूर एवं सभी प्रकार की व्यवस्था को कमिटी मेंबर ने ध्यान रखते हुए भव्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें सभी राम भक्तों ने अहम भूमिका निभाई।
सावित्री देवी और ढुल्लु महतो को कलश यात्रा मैं देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ । कलश यात्रा में ऊंट, घोड़ा डीजे साउंड छव नृत्य, पंजाबी बैंड कई तरह के झांकी कलश यात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे। मौके पर गोमिया विधायक, गिरिडीह सांसद सहित कई विधायक और सांसद सांसद इस कलश यात्रा में शामिल थे।
Last updated: फ़रवरी 13th, 2021 by