Site icon Monday Morning News Network

महारुद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के तत्वावधान में निकली गयीभव्य कलश यात्रा निकाली

लोयाबाद बांसजोड़ा में  महारुद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति के तत्वावधान में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। 09 दिवासीय महायज्ञ बाबा भूतनाथ की अगुवाई में आयोजन किया गया है। उद्घाटन कोलियरी के पीओ शहदेव मांझी ने किया ।गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में 701 कुंवारी कन्याएं सर पर कलश लिए चल रही थीं। यात्रा में भारी संख्या में श्रदालु धार्मिक झंडा हाथ में लिए श्रद्धा भाव के साथ चल रहे थे।


श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे धार्मिक नारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। सुबह में कलश यात्रा मंत्रोच्चारण के बाद बांसजोड़ा यज्ञशाला से निकल कर बांसजोड़ा बस्ती गडेरिया लोयाबाद मदनाडीह सेंद्रा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पंजाबी मोड़ स्थित पोखरिया तालाब पहुँची।


देवघर से आये आचार्य गोपाल जी पांडा के द्वारा पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरन कराया गया।इसके बाद यज्ञशाला में कलश की स्थापना की गई। यज्ञ का यजमान यज्ञ समिति के सचिव कॉंग्रेस नेता राजकुमार महतो व उनकी पत्नी शोभा देवी हैं ।

यात्रा में मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के महामंत्री मो० असलम मंसूरी,रवि चौबे,राम प्रीत यादव, संजय साव, मनोज कुशवाहा, मनोज मुखिया, श्रवण यादव, रामा शंकर महतो, शंकर तुरी, राजेश गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, सत्यनारायण यादव , सुदर्शन पासवान, रामेश्वर तूरी ,मुकेश साव ,राहुल पांडे शिबलू खान, गौतम रजक आदि शामिल थे।सचिव राजकुमार महतो ने बताया कि महायज्ञ में आठ दिनों तक प्रवचन रामलीला व रासलीला का आयोजन किया गया है।

Last updated: मार्च 8th, 2022 by Pappu Ahmad