Site icon Monday Morning News Network

बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फ़ाइल फोटो

रानीगंज -ईसीएल के कुनुस्तोरिया क्षेत्र के कुनुस्तोरिया ग्राम में बीते रात से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्राम वासियों ने कुनुस्तोरिया कोलियरी से लोड होने वाले समस्त कोयला गाड़ीयों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामवासी साधन मंडल ने बताया कि बीते रात डी.ओ. कोयला से लदे ट्रक से विद्युत पोल को धक्का लगने से तार टूट गई थी. जिसके कारण लोडशेडिंग हो गई. जबकि कोलियरी के एजेंट का कहना है कि पहले डी.ओ. धारक की गाड़ी जाएगी तत्पश्चात लाइन जोड़ी जाएगी.

जबकि ग्रामीणों का मांग है कि किसी भी सूरत में पोल् का मरम्मत कर ग्राम के लाइन को चालू किया जाय. ग्रामीणों ने बताया कि वाहनों के कारण सड़कों की हालत जर्जर है, इतना अधिक धूल उड़ती है कि लोगों के खाने तक में भी धूल छाई दिखाई देते हैं. उन्होंने बताया कि यहाँ पर लगाए गए विद्युत के तार लगभग 20वर्षों से अधिक समय से हैं, जो जर्जर अवस्था में हो गए है एवं अक्सर तार टूट जाती है. जिसके कारण घंटों ग्रामीणों को परेशानी होती है.

यही नहीं सड़क की हालत इतनी अधिक जर्जर है कि अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक विद्युत की व्यवस्था नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगी. हालांकि दूसरी ओर एजेंट ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पोल की मरम्मत कर लाइन को चालू कर दी जाएगी.

Last updated: सितम्बर 9th, 2018 by Raniganj correspondent