Site icon Monday Morning News Network

दिन में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध , ट्रांसपोर्टिंग ठप

ग्रामीणों के विरोध के कारण खड़ी गाडियाँ (फोटो : काजल मित्रा )

सालानपुर -ईसीएल सालानपुर क्षेत्र के मोहनपुर, गोरांगडीह तथा गोरांगडीह बेगुनिया कोलियरी से बंजेमारी रेलवे साइडिंग को जाने वाली ट्रकों को मंगलवार को लालगंज के ग्रामीणों ने रोक दिया. जहाँ ग्रामीणों द्वारा ट्रांसपोर्टिंग को रात्रि के समय चलाने की मांग की गयी. लगभग 1 घंटा ट्रांसपोर्टिंग ठप रहने के बाद सलानपुर एरिया महाप्रबंधक अनुराग कुमार, कन्यापुर पुलिस, तथा ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों द्वारा गाँव में पेयजल समेत एक शेड निर्माण का आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिंग पुनः बहाल हो पाई.

पुलिस ने ट्रांसपोर्टिंग बंद रखने के लिए जारी की थी चिट्ठी

पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका तथा उनके द्वारा निर्गत किया गया एक चिट्ठी हैरान करने वाली है. जिसमें पुलिस की ओर से विगत 2 तारीख से ट्रांसपोर्टिंग बंद रखने का आदेश दिया गया है. किन्तु कन्यापुर पुलिस द्वारा किसके आदेश पर चिठ्ठी निर्गत किया है यह समझ से परे है. इस सन्दर्भ में महाप्रबंधक श्री कुमार से पूछने पर बताया कि एक चिट्ठी उन्हें ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुआ है, जिसमें 2 तारीख से ट्रांसपोटिंग दिन के समय बंद रखने की बात कही गयी है, किन्तु इस मामले में पुलिस ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया. फलस्वरूप आज तक ट्रांसपोर्टिंग ठप है, हालाँकि पुलिस ने परीक्षा, और चुनाव का हवाला दिया है.

सात दिन से बंद था ट्रांसपोर्ट

मुख्यालय के आदेश आने के बाद आज पुनः ट्रांसपोर्टिंग चालू करने का प्रयास किया गया था. लगातार ट्रांसपोर्टिंग ठप होने के कारण 25 हजार टन का नुकसान हुआ है. यदि किसी प्रकार की मांग थी तो उसे प्रत्यक्ष रूप से किया जाना चाहिए था. इसके लिए सात दिन तक ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की क्या आवश्यकता थी. ट्रांसपोर्टिंग से परीक्षा और चुनाव का क्या लेना देना है और है तो सभी जगह लागु होना चाहिये.

Last updated: अप्रैल 10th, 2018 by Guljar Khan