Site icon Monday Morning News Network

मुखिया की अध्यक्षता में चक में ग्राम सभा की बैठक संपन्न

बच्छई पंचायत के ग्राम चक में मुखिया वीरेंद्र रजक की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक की गई , बैठक के दौरान ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जनकारी देते हुवे मुखिया ने बताया गया कि छतेदार चबूतरा निर्माण का लाभुक समिति का गठन किया जाना है, इससे पहले इससे पहले ग्राम सभा में सर्वसमिति से अध्यक्ष के लिए गंगा यादव को चयन किया गया, वीरेंद्र रजक ने बताया कि पंचायत का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है कहा जब से पंचायत का बागडोर संभाला हूं तब से लेकर तब से लेकर आज तक पंचायत में विकास संबंधित कई कार्य हुए हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा । कहा नए वर्ष में यह पहला कार्य है जिसे बेहतर तरीके से करना है गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना है,मौके पर पंचायत सचिव केदार साव, पंचायत समिति सदस्य सहदेव यादव, वार्ड सदस्य कविता देवी स्वास्थ्य सहिया कविता देवी पापु राणा, जय यादव, सरजु राणा सुरेन्द्र यादव,मनोज यादव, प्रमोद राणा,नंदकिशोर यादव सहित अन्य ग्रामीण सामिल हुवे।

Last updated: जनवरी 2nd, 2023 by Aksar Ansari