Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन पालन कराने के लिए आसनसोल नगरनिगम ने धर्मगुरुओं का लिया सहारा

आसनसोल नगरनिगम के मुखोमखी सभागार में आयोजित बैठक में शामिल धर्मगुरु

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न धर्मगुुरुओं की भागीदारी को लेकर आसनसोल नगरनिगम के मुखोमखी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और धर्मगुरुओं के बीच बैठक हुयी।

इस दौरान जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए विभिन्न धर्मगुरुओं से अपील किया कि वह लोग अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। इसके साथ ही लोगों को समझायें कि वह लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

आसनसोल नगरनिगम के मुखोमखी सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुये मेयर जितेंद्र तिवारी , पुलिस आयुक्त एवं अन्य अधिकारी

इस दौरान पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन, डीएम पूर्णेंदु कुमार माजी, मेयर जितेन्द्र तिवारी, नगर आयुक्त सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी, डीसीपी सायक दास, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मौलाना इमदादुल्लाह, आसनसोल गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा, नियामतपुर के गुरवीन्द्र सिंह, कुल्टी के फादर जे पीटर आदि मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by Rishi Gupta