प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को गोबिंदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवा के रूबी इन्टरपाइजेज नामक भठ्ठे में अवैध कोयला लिया जा रहा है जिसके आधार पर गोविन्दपुर के थाना प्रभारी उमेश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई, इस छापेमारी में पांच टन स्टीम कोयला सहित 20 साइकिल को भी जब्त किया गया कोयले के धंधेबाज का मनोबल कितना ऊंचा है इस बात से ही पता चलता है कि रात के अंधेरे को छोड़ अब दिन के उजाले में भी चोरी का कोयला भठ्ठा में लिया जाने लगा है । सूत्र बताते है कि एक माह पूर्व भी उक्त भठ्ठे में छापामारी हुई थी और नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुआ था, वहीँ गोविन्दपुर पुलिस पुरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ,,
गोविन्दपुर थाना प्रभारी के द्वारा रूबी इंटरप्राइजेज में छापेमारी 5 टन स्टीम कोयला और कई साइकिल की जब्ती

Last updated: जुलाई 16th, 2022 by