Site icon Monday Morning News Network

गोविंदपुर के सी सी एल का नौ लक्खा पुल भारी बारिश के कारण ध्वस्त एक सी सी एल कर्मचारी गंभीर

गोविंदपुर के सी सी एल परियोजना का नौ लक्खा पुल ध्वस्त, एक सीसीएलकर्मी गंभीर
बोकारो,कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना स्थित मंटीको नाला में बना सीसीएल का नौ लक्खा पुल भारी बरसात के कारण ध्वस्त हो गया। पुल से गुजर रहें सीसीएलकर्मी डालेश्वर महतो बाइक सहित 50 फीट नीचे गिर गया। पुल धंसने और सीसीएलकर्मी की चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रोजेक्ट कर्मी दौंडकर घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पुल के मलबे में दबे सीसीएलकर्मी को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया वहीँ घटना लगभग दस बजे रात की बतायी जाती है। सूचना मिलने के बाद प्रक्षेत्र के जीएम हरसद दत्ता, पीओ डीके गुप्ता, खान प्रबंधक मुरारी प्रसाद सहित यूनियन के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लिए। इधर, घायल सीसीएलकर्मी डालेश्वर महतो की हालत गंभीर बतायी जा रहीं है। कथारा स्थित सीसीएल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद इंटक के क्षेत्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस, सीकेएस के राजकुमार मंडल, उत्तम कुमार, यूसीडब्लूयू के रामेश्वर साव, गुलाबचंद्र सहित कई यूनियन प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर घायलकर्मी का हालचाल लिया।
कई युनियन नेताओं ने सिविल इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया हैँ जबकि एटक के गुलाब चंद्र सहित कई यूनियन के नेताओं ने कहा कि परियोजना के सिविल इंजीनियर निखिल कुमार के लापरवाही के कारण यह घटना घटी हैँ, इनका कहना था कि नौ लक्खा पुल में संभावित खतरें को लेकर सूचना दी गयी थी। लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया था
पुल के ऊपर से गुजरा है पाइप लाइन नौ लक्खा पुल के ऊपर से कॉलोनियों में पानी आपूर्ति के लिए पाइप लाइन गुजरा है, लेकिन पुल ध्वस्त होने के कारण पाइप लाइन पूरी तरह टूट गयी है। पाइप लाइन टूटने के कारण कॉलोनियों में पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है। बताया जाता है कि पाइप लाइन की मरम्मत में एक सप्ताह का समय लग सकता है।वहीँ खान प्रबंधक
मुरारी प्रसाद, ने कहा कि भारी बरसात के कारण पुल ध्वस्त हो गया है। एक मजदुर भी घायल है जो की अभी खतरे से बाहर है जबकि पाइप लाइन का मरम्मत कार्य युद्वस्तर पर की जा रहीं है,वहीँ इस घटना से आमलोगो में भी काफी रोष व्याप्त हैँ जबकि सी सी एल प्रबंधक पुल मरम्मत के कार्य में जुट गई थी

Last updated: अगस्त 13th, 2022 by Arun Kumar