Site icon Monday Morning News Network

चंपारण के चायकला पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

आपके अधिकार आपके द्वारा आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के पंचायत भवन चायकला में कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत वीडियो प्रेमचंद सिन्हा, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, चयकला मुखिया मोहम्मद सफल, यवनपुर मुखिया शबनम खातून सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वीडियो प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के हित में चलाए जा रहे महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार आपके द्वार बेहतर कार्य साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अब जनता की घरों तक सरकार के मुलाजिम पहुँचकर कार्यों को संपादित कर रहे हैं।

मुखिया शबनम खातून ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस जनकल्याणकारी योजना से ग्रामीणों को लाभ उठाने की जरूरत है। उसे आपके द्वार पर पहुँचे सरकारी अधिकारियों को निस्संकोच बताएं। निश्चित रूप से उसका समाधान मौके पर ही किया जाएगा। इससे पहले कार्यक्रम में सभी विभागों की विभाग वार स्टाॅल लगाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया गया। साथ ही जटिल समस्याओं को कलमवध करके जल्दी समाधान करने का भरोसा दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2021 by Aksar Ansari