Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार वामपंथियों के साथ दोहरा नजरिया रखते हुए काम कर रही, नहीं मिलती है विकास के लिए विधायक फंड की राशि: रुनु दत्ता

रानीगंज। रानीगंज विधानसभा के विधायक रुनु दत्ता ने रानीगंज के सीपीएम कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार वामपंथियों के साथ दोहराव नजरिया रखते हुए काम कर रही है। विकास के मध्य में मिलने वाली विधायक कोटे का राशि पर लापरवाही पूर्वक कार्यवाही करते हैं। योजनाओं के तहत हम लोग डीएम कार्यालय में आवेदन देते हैं लेकिन उस पर कार्यवाही  दूर की बात है, बात कागजात भी गायब कर दी जाती है । इसमें प्रशासनिक अधिकारीगण भी लिप्त हैं ।

उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र के 12 स्कूल ऐसे हैं यह पीने की पानी के लिए कूलर की कोटेशन हम लोगों ने डीएम कार्यालय में दी थी देखा गया अपने तौर तरीके से इन कोटेशन को दरकिनार कर दी गई और अपने कंपनियों के माध्यम से कहीं व्यवस्था की गई तो कहीं नहीं कि गई ।

उन्होंने कहा कि आने वाले चंद दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। लाखों रुपए जनता का बर्बाद हो जाएगी हमारा मानना है कि स्पष्ट रूप से हम लोगों को कह दिया जाए कि वामपंथियों को उनके कोटे का राशि नहीं दी जाएगी। कम से कम हम जनता को यह बात बता तो सकेंगे । उन्होंने कहा कि रानीगंज को बचाने के लिए विधानसभा से लेकर जनता तक आवाज बुलंद करते आए हैं कि रानीगंज में बाईपास रोड आवश्यक है एवं रानीगंज को सबडिवीजन बनाई जाए लेकिन इस दिशा में भी अब तक कोई पहल नहीं कि गई इसके पीछे राजनीतिक मंशा है हम लोगों ने जब रानीगंज नगर पालिका को निगम में ले जाया जा रहा था तब भी विरोध किया था आज रानीगंज वासियों को सुविधा के नाम में क्या मिला मात्र उन्हें बड़े-बड़े टैक्स के चपेट में लाया गया।

बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर यहाँ के दुकानदार व्यवसायियों पर होल्डिंग टैक्स से लेकर ट्रेड लाइसेंस टैक्स का अतिरिक्त बोझ दे दी गई। इतना ही नहीं दर दर की ठोकर खा रहे हैं ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग टैक्स के मामले को लेकर इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि रानीगंज नगर पालिका को निगम में परिवर्तित की गई लेकिन इंफ्राष्ट्रक्चर क्या दिया गया पहले इंफ्राष्ट्रक्चर का सुधार होनी चाहिए थी उसके बाद ऐसे टेक्स्ट पर विचार करते हुए टैक्स लेनी चाहिए थी ।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2021 by Raniganj correspondent