Site icon Monday Morning News Network

झारखण्ड सरकार वन प्रमंडल विभाग के द्वारा पुटकी से फुसबांग्ला मोड़ तकपेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा

झारखण्ड सरकार वन प्रमंडल विभाग द्वारा पुटकी से फुसबांग्ला मोड़ तक जलवायु परिवर्तन कि रोकथाम हेतु पेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है। धनबाद वन मण्डल के सबमिट अफसर बलविंदर घसौधी ने बताया कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा 4000 पेड़ अभी लगाना है जो कि फुसबांग्ला मोड़ से लेकर पुटकी तक लगेगी इसके बाद पुनः दूसरे चरण में और भी जगह में विरिक्षरोपण किया जाएगा कोल एरिया में प्रदूषण का स्तर भी बहुत ज्यादा है इस प्रकार से अगर बी सी सी एल व वन प्रमंडल धनबाद पेड़ लगाती है तो यह निश्चय ही वे बधाई के पात्र है सड़क के दोनों किनारे पर पेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है।

Last updated: जनवरी 19th, 2021 by Arun Kumar