प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ चोरदाहा पंचायत से बुधवार को हुआ। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का विधिवत उद्घटान बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, जीप सदस्य राकेश कुमार, मुखिया अर्चना हेम्ब्रेम, विधायक प्रतिनिधि मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा ओबीसी मण्डल अध्यक्ष राजकुमार यादव सहित अन्य द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किए। शिविर में प्रखण्ड कार्यालय के द्वारा सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों के समस्याओं को सुना गया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन भी भरा गया। शिविर में कुल 316 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 105 आवेदन ऑन द स्पॉट स्वीकृत हुए। वहीं 211 आवेदन लंबित रह गए जिसे विभागीय प्रक्रिया से गुजरने के बाद स्वीकृत किए जाएंगे।
बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि शिविर वृद्धा पेंशन के 39 विधवा पेशन के 22, विकलांग पेंशन के 5, नया राशनकार्ड के 22, राशनकार्ड सुधार के 36, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 8 व रोजगार सृजन योजना के 2, मनरेगा जॉब कार्ड के 5, ई श्रम पोर्टल निबंधन के 2,मनरेगा के तहत नई योजना की स्वीकृति के 35, फूलो झानो योजना के 5, स्वास्थ्य जांच के 74, कोविड वैक्सीनेशन के 20, जाति प्रमाण पत्र आवेदन के 1, आय प्रमाण पत्र के 3, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना आवास योजना के 34 आवेदन प्राप्त हुआ है।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, पहले दिन आए 316 आवेदन, स्वीकृत हुए 105

Last updated: अक्टूबर 12th, 2022 by