Site icon Monday Morning News Network

सरकार पोषण सखियों का अनुरोध एवं उनके आवाज को अनदेखा कर रही है : सोनी पासवान

गोमो। झारखंड प्रदेश आँगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा है कि बीते 25 अक्टूबर को पोषण सखियों ने रांची राजभवन के समक्ष एक धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को 20 दिन का अल्टीमेटम पोषण सखियों ने सरकार को दिया था कि 20 दिन के अंदर पोषण सखियों का 8 माह का बकाया मानदेय आने का अनुरोध कि थी जिसमें पोषण सखियों का 20 दिन का अल्टीमेटम 14 तारीख को समाप्त होती है। हमारे दोनों सरकार पोषण सखियों का अनुरोध एवं उनके आवाज को अनदेखा कर रही है , जिसमें हमारे दोनों सरकार जिम्मेदार हैं। हम सभी पोषण संखिया 15 नवंबर 2021 को हमारा झारखंड स्थापना दिवस पर बैंक मोड़ में बाबा बिरसा मुंडा जी को नमन करते हुए माला अर्पण करेंगे और उनके समक्ष कसम खाएंगे की अब हम सब पीछे नहीं हटेंगे अपने हक को लेकर आगे बढ़ते रहेंगे सरकार को हमारा बकाया मानदेय देना होगा। माला अर्पण करके हम सभी पोषण सखियाँ धनबाद उपायुक्त को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, एवं समाज कल्याण विभाग को धनबाद उपायुक्त के द्वारा आवेदन देंगे

Last updated: नवम्बर 15th, 2021 by Nazruddin Ansari