Site icon Monday Morning News Network

गों-गोपाल मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

अनुष्ठान करते पंडित

रानीगंज -कोलकाता पिंजरपोल सोसाइटी के रानीगंज शाखा की ओर से गौशाला परिसर में गुरुवार को नवनिर्मित श्री गोपाल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया गया. सत्यनारायण मंदिर रानीगंज के पंडित मुरारी लाल जोशी एवं अन्य पंडितों द्वारा सुबह से ही जाप का आयोजन हुआ. कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष विश्वनाथ सेकसरिया ने कहा कि रानीगंज गौशाला का विकास काफी तेजी से हुआ है, यहाँ युवा वर्ग की एक टीम तन-मन से गौशाला के विकास कार्य में लगी हुई है. ये युवा गौ माता की सेवा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यह काफी गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि गौशाला मनुष्य के लिए कल्याणकारी मार्ग है, गौ माता का सर्वोपरि महत्त्व है. गौ माता के दर्शन मात्र से ही ऐसा पुण्य प्राप्त होता है जो बड़े-बड़े यज्ञ कार्यक्रमों से भी नहीं प्राप्त हो सकते हैं. कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी के सचिव पुरुषोत्तम परसरामपुरिया ने कहा गौ माता का महत्त्व धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, कृषि, पर्यावरण, औषधि के क्षेत्र में काफी अधिक हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्म ग्रंथ बताते हैं कि समस्त देवी देवताओं एवं पित्रों को एक साथ प्रसन्न करना हो तो गो भक्ति, गो सेवा से बढ़कर कोई अनुष्ठान नहीं है. हमारे धर्म ग्रंथों में गाय माता को लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है. इस अवसर पर कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के उपाध्यक्ष पवन टिबड़ेवाल, संयुक्त सचिव विमल महालवत, कल्याणी गौशाला के महामंत्री सुरेंद्र पटवारी, राकेश चौधरी, हरिकिशन सराफ, कृष्ण गोपाल बगड़िया ने रानीगंज गौशाला के कार्यक्रम में पहुँच कर नवनिर्मित गो गोपाल मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. रानीगंज गौशाला के प्रमुख ललित खेतान ने कहा कि नवनिर्मित गोपाल मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के अधिकारी रानीगंज गौशाला में पहुँचकर गौशाला के सभी सेवकों का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मीठा दलिया का सवामणी भोग 312 गोवंशों को लगाया जाता है. गोवंशों की सेवा एवं स्वास्थ्य की देखभाल यहाँ के युवा सदस्य कर रहे हैं एवं आगामी दिनों में और भी कई विकास के कार्य करने की योजनाएं की गई है. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हनुमान चालीसा का पाठ महायज्ञ एवं कृष्ण भगवान का विराट भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस मौके पर रानीगंज गौशाला के भक्त गोपाल खेड़िया, दीपक कालोटिया, दीपक जालान एवं गोपाल मंदिर के निर्माण के मुख्य दाता मनोज झुनझुनवाला, राम गोपाल अग्रवाल एवं केसरदेव खेतान मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Last updated: मई 10th, 2018 by Raniganj correspondent