Site icon Monday Morning News Network

गोरांगडीह भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट, समारोह में सीपीएम एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा तृणमूल का दामन

बाराबनी। बाराबनी ब्लॉक तृणमूलकॉंग्रेस के तत्वाधान में शनिवार को गोरांगडीहफुटबॉल मैदान में आयोजित सात दिवसीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बाराबनी विधायक एवं जिला तृणमूल अध्यक्ष विधान उपाध्याय एवं ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष असित सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पार्टी की ध्वजारोहण कर स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। टूर्नामेंट में राज्य समेत अन्य राज्योंसिक्किम, पंजाब, दिल्ली, ओड़िसा की 8 टीमों ने हिस्सा लिया, टूर्नामेंट का फाइनल 25 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले दिन का रोमांचक खेल कोलकाता कस्टम क्लब बनाम सिक्किम आक्रमण( गंगटोक) के बीच खेला गया।

टूर्नामेंट के दौरान गोरांगडीह मैदान में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह के हाथों तृणमूल का झण्डा थाम ईंटापाड़ा एवं पनुड़ीया पंचायत के सैकड़ों परिवार ने भाजपा एवं सीपीएम पार्टी के छोड़ तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गये। इस संदर्भ में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि टूर्नामेंट हर साल स्वर्गीय माणिक उपाध्याय और पप्पू उपाध्याय की स्मृति में आयोजित की जाती है। जिसे यहाँ के लोगों द्वारा बहुत अच्छे तरह से आयोजित किया जाता है। आस-पास के लोग भारी संख्या में खेल देखने आते है। आज इस खेल के मैदान में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास को देखकर सीपीएम और भाजपा को छोड़ सैकड़ों परिवारों ने तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। जिसे करीब करीब बाराबनी में भाजपा समेत विरोधी शून्य हो गईं है। सीपीएम से तृणमूल में शामिल नेता सुभाष बाउरी ने कहा कि राज्य में हो रहे विकास को देखकर वे तृणमूल में शामिल हो गये है।

दूसरी ओर तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता अनंत मंडल ने कहा मैंने भाजपा पार्टी में जा कर गलती की थी, जिसे आज हमने सुधार लिया है। भाजपा के प्रलोभन मैं हमलोग बहक गये थे, तृणमूल कॉंग्रेस की विकास की लहर देख हम लोग अब तृणमूल के साथ है। इस दौरान बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष माला बाउरी, सह अध्यक्ष सुकुमार साधु, जिला परिषद विभागाध्यक्ष पूजा माड्डी, पनुड़ीया ग्राम पंचायतउप-प्रधान बिश्वजीत सिंह, आशीष मंडल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2021 by Guljar Khan