Site icon Monday Morning News Network

गोपीनाथ नाग को मिला कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस की अध्यक्षता का दायित्व

गोपीनाथ नाग को एचएमएस का झबड़ा पकड़ाकर यूनियन में शामिल करते हुये महामंत्री एसके पाण्डेय एवं अन्य प्रतिनिधि

आज ईसीएल के काजोड़ा एरिया के जामवाद ओसीपी में  एक सभा में  भारी श्रमिकों की भीड़ के बीच कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय ने हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान सह उखड़ा कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के अध्यक्ष को एचएमएस का झण्डा पकड़ाकर एचएमएस में शामिल कर लिया एवं मुनाजिर हुसैन के देहांत के बाद से 10 महीने से खाली पड़े कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के अध्यक्ष पद का दायित्व उन्हें दिया।

महामंत्री एसके पाण्डेय ने एचएमएस में गोपीनाथ नाग का स्वागत करते हुये कहा कि निस्संदेश गोपीनाथ नाग के आने से इस इलाके में एचएमएस और भी मजबूत बन जाएगा और उन्होने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं कि पूरे ईसीएल में केवल एचएमएस ही एक नंबर की यूनियन बनी रहेगी।

श्रमिकों की समस्या पर बोलते हुये उन्होने कहा कि आज के दौर में श्रमिकों की लड़ाई केवल प्रबंधन से ही नहीं है बल्कि श्रमिकों के बीच में भीतरघातीय हितैषी यूनियनों से भी लड़ाई है।

पाण्डेश्वर एरिया पर बोलते हुये उन्होने कहा कि यहाँ कि यूनियन ने जानबूझ प्रबंधन को लिख कर दे दिया दिया कि ट्रामर्स के टाइम रेटेड को पीस रेटेड कर दिया जाये जिससे एक-एक ट्रामर्स की तंख्वाह बीस हजार रुपए तक घट गयी। हिन्द मजदूर सभा ने स्थिति को बहुत हद तक संभाला है।

उन्होने कहा कि चार्ज अलाउंस को ओ टी के दायरे से बाहर रखने के लिए करीब 15 वर्षों से श्रमिक मांग कर रहे थे। हिन्द मजदूर सभा के दवाब में स्टैंडराइजेशन कमिटी की पिछली बैठक में इसे मंजूर किया गया साथ सैकड़ों डिप्लोमा होल्डर्स की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हुआ है।

चार्ज अलाउंस को ओ.टी नहीं माना जायेगा और उसमें कोई सीलिंग नहीं होगी। एक महीने के भीतर सर्कुलर जारी किया जाएगा।

डिप्लोमा होल्डर्स की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई और कंपनी ने सैद्धान्तिक रूप से नोशनल सीनियोरिटी देने पर राजी हुए। सीपीआरएमएस की स्कीम पर पुनः 1-7-2016 से पहले रिटायर हुए श्रमिकों को शामिल करते हुए चर्चा होगी।

योग्यता के अनुसार नियोजन देने के मुद्दे पर एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) को दायित्व दिया गया कि 15 दिन के अंदर एक ड्राफ्ट देंगे जिसपर अगली बैठक पर चर्चा होगी।ईसीएल के पीस रेट ट्रमर्स को पीस रेट से टाइम रेट करने के मुद्दे पर बीसीसीएल के आदेश को लागू करने पर सहमति बनी है।

1.1.2017 से ग्रेच्यूईंटी पेमेंट के मामले में चर्चा हुई, इस में लगभग 950 करोड़ रुपये आएगी। अगली बैठक में अंतिम निर्णय होगा।

ठेका श्रमिकों के शोषण पर उन्होने कहा कि कोल इंडिया ठेका श्रमिक को 817 रुपए दिहाड़ी देती है जबकि इन क्षेत्रों में ठेका श्रमिकों को 200-300 रुपए ही दिये जाते हैं। उन्होने ठेका श्रमिकों को भरोसा देते हुए कहा कि हमलोग प्रबंधन को ही बाध्य कर देंगे कि वो ठेका श्रमिकों को उचित मजदूरी दे ।

इस अवसर पर कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के सांगठनिक सचिव सबे आलम, विशुन देव नोनिया, कौशिक घोष , उदीप सिंह, उमेश मिश्रा, बीर बहादुर सिंह, अनिल सिंह, रमेश सिंह सहित सभी एरिया के श्रमिक प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में श्रमिक एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

वीडियो देखें

Last updated: दिसम्बर 30th, 2018 by Pankaj Chandravancee