Site icon Monday Morning News Network

कच्ची सड़क के बीचो-बीच जोरदार आवाज के साथ बना गोफ

धनबाद। डोमगढ़ में अचानक सड़क के बीचो-बीच जोरदार आवाज के साथ एक गोफ बन गया है। जिसके बाद गोफ के अंदर से आग और गैस का रिसाव होने लगा। जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

बीसीसीएल एरिया 3 गोविंदपुर के अंतर्गत डोमगढ़ में अचानक जमीन धंस गई। जिसके कारण एक बड़ा गोफ बन गया। गोफ के अंदर से तेजी के साथ गैस और आग निकल रही है। घटना के बाद से लोगों में दशहत का माहौल है। हालांकि बीसीसीएल की ओर से गोफ भराई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि घटनास्थल के आसपास करीब 20 हजार की आबादी है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। कतरास-महुदा मुख्य सड़क मार्ग के 100 मीटर की दूरी पर यह गोफ बना है। यदि सड़क पर यह गोफ बनता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल बीसीसीएल की ओर से बालू और मिट्टी से गोफ की भराई की जा रही है।

बता दें कि झरिया और आसपास के क्षेत्र में भू-धंसान और गैस रिसाव का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन यहाँ ऐसी घटना होती रहती है। जिससे लोगों में डर हमेशा बना रहता है। बरसात में यह खतरा और भी बढ़ जाता है। ऐसी ही घटना बीते दिन भी केंदुआडीह यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के पास हुई थी। जहाँ अचानक धरती फट गई थी। जिसमें एक व्यक्ति गिर गया था। गड्ढे में गिरने से व्यक्ति बुरी तरह आग से झुलस गया था।

Last updated: अगस्त 11th, 2021 by Arun Kumar