Site icon Monday Morning News Network

गोमो के स्टेशन मास्टर ने मोमबत्ती में ड्यूटी करके अपना विरोध प्रर्दशन किया

ऑलइंडिया स्टेशन मास्टर एशो सियेशन के निर्देशानुसार पूरे भारत में सभी स्टेशन मास्टर द्वारा वर्तमान सरकार की नीतियों के विरोध में जम कर नारे लगाते हुए कहा गया कि सरकार ने स्टेशन मास्टरों की रात्रि भत्ता , मंहगाई भत्ता, एवं अन्य भत्तों पर रोक लगाई है। उसके विरोध में वृहस्पतिवार को कैंडल जलाकर के रात्रि 7 बजे से रात 9 बजे तक शान्ति पूर्वक सोशल दिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन डिपु स्टेशन एवं सभी रोड साइड स्टेशन में किया।

स्टेशन मास्टरों ने कहा कि आज अंधेरे में कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो 20 अक्टूबर से सभी स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी काला रिबन बांध कर अपना विरोध जताएंगे । उसके बाद प्रशासन के द्वारा अगर इस आदेश को रद नहीं किया गया 31 अक्टूबर को सभी ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर जाएँगे।

विरोध प्रदर्शन में , गौरी शंकर सिंह मंडल सचिव, आइस्मा , बी, सी, मंडल सी वाई एम गोमो , राधेश्याम स्टेशन मैनेजर , टी के कुंडू , सुजीत कुमार चौधरी , ऋषिराज सिंह , संजय प्रसाद , डी चौरसिया , पिंकी कुमारी , रणधीर कुमार , ज्ञानेन्द्र कुमार आदि स्टेशन मैनेजर शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 15th, 2020 by Nazruddin Ansari