Site icon Monday Morning News Network

मुखिया ने तोपचांची अंचलाधिकारी पर लगाया फोन पर धमकाने का आरोप , व्हाट्सऐप पर मांगी थी जानकारी

गोमो दक्षिण पंचायत मुखिया राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि 29 मार्च को अपराहन 1 बजकर 16 मिनट मेरे मोबाइल नम्बर पर कॉल आया तथा अंचलाधिकारी तोपचांची सीओ तोपचांची कह कर परिचय देते हुए मुझसे वार्ता के दौरान सीओ साहब ने अपने स्वर तीखे करते हुए अमर्यदित तथा अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया।

जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर घर से खींच कर लपेट देने की धमकियाँ दी तथा घर से उठवा लेने की धमकी दी एवं यह भी कहा गया कि आज साले तुम घर पर रहकर दिखाओ। उनके इस तरह के कई बार अमर्यादित एवं अशोभनीय शब्दों को सुनकर तथा अकारण धमकियां,फंसा देने,उठवा लेने जैसी धमकियाँ सुनकर मैं अवाक रह गया।

उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अंचलाधिकारी तोपचांची के बड़े अधिकारी है उनकी बात करने की भाषा से यह प्रतीत होता है कि वह कुछ भी करवा सकते है। बिना किसी कारण के इतने बुरी तरह से बर्ताव किया है तो हो सकता है मेरे द्वारा उनके विरुद्ध शिकायत करने से कहीं भविष्य में कभी मेरी कोई बड़ी हादसा न हो जाए।

उन्होंने कहा कि ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे मोबाईल में मौजूद है। अंचलाधिकारी महोदय तोपचांची द्वारा किया गया दुर्व्यवहार से मेरी भावनाओं को ठेस पहुँची है,मैं बहुत दुःखी हुं तथा स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा हूँ।

उस तथ्यों के चलते 30 मार्च को गोमो दक्षिण पंचायत से मुखिया पद से जिला पंचायत राज अधिकारी को इस्तीफा दे दिया है। जिसकी सूचना मैंने मुख्यमंत्री, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दी है।

वहीं इस मामले में जब तोपचांची अंचलाधिकारी विकास त्रिवेदी से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है। क्या है पहले देख लेंगे तब प्रतिक्रिया देंगे। क्या मामला है हमें पता भी नहीं है।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Nazruddin Ansari