Site icon Monday Morning News Network

जेवीएम प्रत्याशी डॉ0 सबा अहमद को क्लब के सदस्यों ने चंदा कर आर्थिक सहायता की

टुंडी विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी डॉ0 सबा अहमद को लोको कॉलोनी नौकेतन क्लब गोमो में स्वागत कर उन्हें आपस में चन्दा कर कूछ सहयोग राशि प्रदान किये।

क्लब के मेम्बरों ने कहा कि कई पार्टी के लोग इस क्लब में आए और हमें मदद करने की पेशकश की लेकिन हमलोगों ने आपस में रायशुमारी कर ये ठान लिया कि हमलोग क्लब के लिए किसी से कुछ नहीं लेंगे बल्की एक साफ स्वच्छ ईमानदार नेता को आपस में चंदा कर उन्हें अपनी तरफ से देंगे। इसलिए हमलोगों ने डॉ0 सबा साहेब को चुना है।

इस मौके पर भावुक होकर डॉ0 सबा ने कहा कि हमारा शुरू से क्लब के प्रति रुझान रहा है। मैंने कई क्लबों का निर्माण कराया है। आज क्लब के नौजवानों ने जो अचानक मुझे खुशी दी है। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूँ। आज मैं अपने को अभी से ही जीता हुआ महसूस कर रहा हूँ। मेरे लिए सारी दुनिया की दौलत एक तरफ और ये बन्द लिफाफा एक तरफ है।उन्होंने कहा कि आपलोग क्लब के माध्यम से एरिया का विकास करें। अगर हम चुनाव जीतते हैं तो सभी तरह से इन क्लबों को सहयोग करेंगे। क्लब में शिक्षा , खेल , सभी तरह की सुविधा होगी।

मौके पर विद्यानन्द यादव , फिरोज खान , वरुण दत्ता , बाबू दा, एन के झा , मो0 खालिद , शंभु कुमार आदि मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2019 by Nazruddin Ansari