Site icon Monday Morning News Network

रेलवे फुटबॉल ग्राउंड का काम, रेल विभाग ने रोका , गोमो में खुशी की लहर

गोमो : रेलवे फुटबॉल मैदान में रेल द्वारा कराए जा रहे बिल्डिंग के कार्य को, आखिरकार जनप्रतिनिधियों के दबाव पर रेलवे अधिकारियों को काम को रोकना पड़ा ।

बता दें कि बीते दिन बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने गोमो मैदान में आकर गोमो दक्षिण के मुखिया राजेन्द्र सिंह से कहा था कि रेल द्वारा मैदान में बिल्डिंग बना कर गोमो के जनता को अपमान किया जा रहा है, इस लिए जैसे ही काम चालू होता है, आपलोग काम को रोक दें, और मुझे भी बुलाए ।

इसके बाद विधायक ने धनबाद डीआरएम से इस विषय में बात किये, साथ ही उन्होंने गिरिडीह लोक सभा एनडीए समर्थक आजसू पार्टी के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी को भी जानकारी दिए ।

सांसद और विधायक ढुल्लू महतो के प्रयास से रेलवे को काम रोकना पड़ा। शनिवार को इस खुशी के मौके पर सांसद सी पी चौधरी और विधायक ढुल्लू महतो गोमो रेलवे मैदान पहुँचे जहाँ गोमो के समाज सेवियों ,खिलाड़ियों ,चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित हजारों लोगों ने दोनों नेताओं का ढोल नगाड़ों और फूलों से जोरदार स्वागत किए ।लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

शीर्ष नेताओं के प्रयास से बचा है यह मैदान

उपस्थित, सांसद , विधायक एवं गणमान्य लोग

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सांसद सी पी चौधरी ने कहा कि हम लोग आज कई दिनों से इस काम को रुकवाने में लगे हुए थे । हमने इसकी जानकारी ऊपर के आला कमान को भी दिए , तभी यह संभव हो सका । रेलवे मनमानी कर कार्य कर रही थी। जनता के भावनाओं से इन्हें कोई लेना देना नहीं है । किसी की भी मनमानी अब नहीं चलने देंगे।

पानी की दिक्कत भी जल्द दूर हो जायेगी

उन्होंने कहा कि मैं गिरिडीह लोकसभा के जनता का आभार प्रकट करते हुए कहता हूँ कि जिन्होंने मुझे आज तक के सब से अधिक रिकॉर्ड मतों से वोट देकर हमें जिताया है । हम जनता के ऋणी हैं , चुनाव के समय कई गाँव के लोगों ने पानी की समस्या बताई थी , अब पानी की दिक्कत भी जल्द दूर हो जायेगी । मैं ने इस संबन्ध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात की है। जल्द ही पानी की समस्या से लोगों को निजात के लिए ठोस उपाय निकाला जा रहा है।

उन्होंने ने कहा कि इस मैदान को बचाना बहुत जरूरी था । इस मैदान में कई लोगों ने दौड़कर गोल्ड मेडल जीते ,नौकरियाँ पाए , प्रति दिन हजारों लोग दौड़ते हैं ,इसे साजिश के तहत बर्बाद किया जा रहा था। इसमें रेलवे अफसरों की घोर लापरवाही थी । रेलवे इस मैदान को छोड़ कहीं भी बिल्डिंग बनाये हमलोगों को कोई आपत्ति नहीं है।

इस क्षेत्र में जो भी समस्या होगी उसे हल करने में ढुल्लू महतो सबसे आगे रहेगा

खुशी में शामिल बच्चे

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि रेलवे अफसरों की साजिश कभी नहीं चलने देंगे । आम जनता के भावनाओं को इन अफसरों को समझनी चाहिए। इस मैदान से कितने लोगों का भविष्य जुड़ा हुआ है। विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली ,पानी , सड़क आदि जो भी समस्या होगी उसे हल करने में ढुल्लू महतो सबसे आगे रहेगा ।

उन्होंने कहा कि मैंने मैदान के बारे में सांसद को बताया तो इन्होंने अविलम्ब इसकी जानकारी पार्टी के ऊपर के नेताओं को दिए, तब कहीं रेलवे ने काम को रोका है । विधायक ढुल्लू महतो ने गोमो दक्षिण के मुखिया राजेन्द्र सिंह ,जे पी श्रीवास्तव ,अप्पू चटर्जी की सराहना करते हुए कहा कि आज यह काम इनलोगों के कठिन प्रयास से सफल हुआ है । ये लोग प्रति दिन हमलोगों के संपर्क में रहे।

इस खुशी के मौके पर ,,संतोष कुमार महतो, राम प्रसाद महतो, राजेन्द्र सिंह मुखिया, जे पी श्रीवास्तव, सुनील मंडल, सत्यनरायन बर्णवाल, राजीव सोनी, सतीश कुमार पूर्व मुखिया, अनवर हयात, विकास कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।

Last updated: जून 8th, 2019 by Nazruddin Ansari