गोमो रेलवे फुटबॉल ग्राउंड के गड्ढ़े में मिट्टी भरा गया, गोमोवासियों में खुशी

गोमो : रेलवे फुटबॉल मैदान में रेल द्वारा बिल्डिंग निर्माण के लिए खोदे गए बुनियाद को मिट्टी से भरा जा रहा है, आखिरकार जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के भारी विरोध के कारण रेल महकमे को काम रोकना पड़ा.

गौरतलब है कि बीते दिनों बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने गोमो दक्षिण के मुखिया को काम रोकने को कहा था । साथ ही उन्होंने डीआरएम धनबाद से बात कर कहा था कि इस मैदान से हजारों लोगों का भविष्य जुड़ा है, हजारों लोग इस मैदान में प्रति दिन दौड़ते हैं, रेलनगरी गोमो का यही एक पहचान है।

विधायक ने इस बात की जानकारी गिरिडीह लोकसभा सांसद सी पी चौधरी को भी दिए। दोनों नेताओं के प्रयास से रेलवे को पीछे हटना पड़ा। इस खुशी के मौके पर गोमो के झामुमो नेता विद्यानन्द मंडल ने कहा कि बेशक यह गोमो की जनता की जीत है ।

इस आंदोलन में सभी लोगों ने साथ दिया। उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद सहित सभी रेल अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेलवे ने जनता की परेशानी को देखते हुए सही निर्णय लिया है ।

Last updated: जून 11th, 2019 by Nazruddin Ansari

Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।