Site icon Monday Morning News Network

गोमो किसान नेता सह यूथ फोर्स के द्वारा कोरोना के वैश्विक महामारी में ईमेल और ट्वीटर के माध्यम से खरीफ फसल के बीज वितरण करने का आग्रह किया

गोमो किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कोरोना के वैश्विक महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री झारखंड सरकार , कृषि मंत्री, कृषि सचिव और उपायुक्त धनबाद को ईमेल और ट्वीटर के माध्यम से 25 मई के पूर्व सभी प्रखंडों में धान, मकई ,बाजरा, अरहर, आदि खरीफ फसल के बीज वितरण करने का आग्रह किया।

इस दौरान सिंह ने कहा कि खरीफ फसल का शुभ नक्षत्र “रोहन” 25 मई से प्रारंभ हो रहा है।“ रोहन” नक्षत्र शुरू होते ही खरीफ फसल की खेती में किसान लग जाएँगे। झारखंड में मुख्यतः धान, मकई, बाजरा ,अरहर ,आदि का पैदावार बड़े पैमाने पर होता है। वैश्विक महामारी “कोविड-19 ”के कारण पूरे देश के साथ -साथ झारखंड में लॉकडाउन पिछले 23 मार्च से लगातार चल रहा है। जिसके कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है। और किसान आर्थिक दृष्टि से कमजोर हुए हैं। अब राज्य के किसानों को खरीफ फसल पर आस लगी हुई है। समय से किसानों को खाद बीज मुहैया करवाया जाए तो खरीफ फसल जैसे -धान ,मकई, बाजरा ,अरहर ,आदि की अच्छी पैदावार हो सकती है। अगर 25 मई के पहले सभी प्रखंडों में धान, मकई ,बाजरा, अरहर , आदि खरीफ फसल का बीज किसानों के बीच वितरण नहीं किया गया तो किसान खरीफ फसल समय से नहीं कर पाएंगे। जिसके परिणाम स्वरूप किसानों की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो जाएगी।

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से आग्रह है कि 25 मई के पूर्व सभी प्रखंडों में धान, मकई ,बाजरा , अरहर ,आदि का बीज पूर्ण अनुदान में किसानों के बीच वितरण करवाने का कष्ट करें। ताकि झारखंड के किसान अच्छे ढंग से धान ,मकई ,बाजरा ,अरहर ,आदि की खेती कर अच्छा उत्पादन कर सके और झारखंड खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बन सके।

Last updated: मई 22nd, 2020 by Nazruddin Ansari