Site icon Monday Morning News Network

गोमो विद्युत विभाग फ़र्जी बिल के नाम से उपभोक्ताओं से पैसा ठगने वालों पर अविलंब करवाई करे : दीप नारायण सिंह

आम आदमी पार्टी नेता सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा है कि स्थानीय समाचार पत्रों से यह जानकारी मिला है कि गोमो बिजली विभाग में फर्जी बिल के नाम पर कई एक लोगों को ठगने का काम किया है। उसका एक उपभोगता बिजली विभाग कार्यालय में जाकर शिकायत भी किया है। पिछले कई दिनों से हमलोगों के पास शिकायत आ रही थी । आज मैं बिजली विभाग से मांग करता हूँ कि इसकी विस्तृत जाँच हो कहीं न कहीं जो फर्जी बिल का मामला आया है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग के कोई न कोई कर्मचारी इसमें सम्मिलित है। इसलिए इसकी जल्द से जल्द जाँच होनी चाहिए। नहीं तो आम आदमी पार्टी इस पर पुरजोर आ आंदोलन करेगा ।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों गोमो में बिल की फर्जी रसीद थमाकर तीन हजार की वसूली एक महिला से कर ली गई है। महिला रशीद लेकर गोमो बिजली विभाग कार्यालय पहुँची तब सच्चाई का पता चला। महिला ने बताया कि दो माह पूर्व दो युवक घर पहुँचे और मीटर देखकर कहा कि बिल का भुगतान कीजिए नहीं तो कनेक्शन कट जाएगा। महिला ने उसे तीन हजार का भुगतान कर दिया उन्होंने फर्जी रसीद दे दी है।

Last updated: अगस्त 18th, 2020 by Nazruddin Ansari