Site icon Monday Morning News Network

गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

धनबाद । गोमो-चोपन सवारी गाड़ी गुरुवार की तड़के शंटिंग के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो के चालक नियंत्रण कक्ष के समीप बेपटरी हो गई। सवा तीन घंटे के बाद बेपटरी हुए बोगी को पटरी पर चढ़ाई गई। इसके बाद ट्रेन को चोपन के लिए रवाना किया गया। लगभग दो घंटे विलंब से गोमो से ट्रेन चोपन के लिए रवाना हुई। हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था। इस कारण यात्री हताहत नहीं हुए हैं। सिर्फ ट्रेन को नुकसान पहुँचा है।

रात सवा दो बजे हुआ हादसा : सवारी गाड़ी के पटरी से उतरने की घटना रात सवा दो बजे की है। यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाई जा रही थी। इसी दाैरान पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। राहत दुर्घटना यान के कर्मी व अधिकारी की टीम मौके पर पहुँची। घंटों मशक्कत के बाद दुर्घटना हुई बोगी को काट कर अलग की गई। इस घटना से चार व पाँच नंबर प्लेटफार्म के बीच की पानी सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

सैकड़ों रेल स्लीपर क्षतिग्रस्त : ट्रेन प्लेटफार्म पर लाने के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ एक बोगी पटरी से उतर गई। इसी हालत में ट्रेन लगभग एक सो मीटर तक बोगी को घसीटते हुए आगे बढ़ गई। इस वजह से सैकड़ों स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए।

दो घंटे से यात्रियों को करना पड़ा इंतजार : ट्रेन के पटरी से नीचे उतरने के बाद गोमो से तेलो, चंद्रपुरा, भण्डारीदह, अमलो, फुसरो, जारंगडीह, बोकारो थर्मल, गोमिया, दनिया चैनपुर, जगेशर बिहार, रांची रोड, बरकाकाना, पतरातू, भुरकुंडा समेत अन्य स्टेशन जाने वाले यात्री सुबह से ही प्लेटफॉर्म संख्या चार पर इंतजार करते रहे। ट्रेन दो घंटे विलंब से गोमो से चोपन के लिए रवाना हुई। मौके पर चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, आइओडब्ल्यू राणा चक्रवर्ती, एसपाल, पीडब्लूआइ शैलेन्द्र कुमार सहित आरपीफ मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2021 by Arun Kumar