धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार सेंटर के मालिक पर अधराधियो ने गोलियां बरसा दी हैँ
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा गुरुद्वारा के पास स्थित कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल अपनी दुकान में बैठे हुए थे तभी करीब कुछ अज्ञात अपराधी ग्राहक बन कर दुकान में आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. गोली उनके गले की बाई ओर लगी है. घटना के पश्चात बैंक मोड़ में काफी संख्या में लोग जुट गए. उसके बाद दीपक अग्रवाल को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने एक बार फिर धनबाद को दहशत में डाल दिया है. मेजर सहित अन्य की गिरफ्तारी होने के बाद ही धनबाद का माहौल लगभग पूरा शांत हो गया था वहीँ दुर्गा पूजा भी शांतिपूर्वक बीत गया.किन्तु अचानक शनिवार को भीड़ भाड़ वाले इलाके में दुकानदार को गोली मारने की घटना हो गई.पुलिस के लिए भी यह घटना चुनौती एक प्रकार से चुनौती बन गई हैँ जबकि इस घटना से पुरे धनबाद के व्यापारीयों में रोष व्याप्त हो गया हैँ और वे सब आंदोलन के मूड में आ गए हैँ वहीँ घटना के पश्चात पुलिस टीम अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई हैँ
संवाददाता – श्रवण कुमार