Site icon Monday Morning News Network

बड़ी संख्या में संख्या में पेट्रोल पंप खोलने की योजना , नियमों में ढील

फाइल फोटो

अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलने की मंशा बनाए हुये हैं तो यह सुनहरा मौका दुबारा नहीं मिलेगा। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम ने ने देश भर में करीब पचपन हजार पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मंगाए हैं जिसमें अकेले इंडियन ऑयल ने सत्ताइश हजार पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मंगाए हैं। खास बात है कि पात्रता की शर्तों में भी काफी नरमी बरती गयी है। इसका विस्तृत ब्योरा  एक वेबसाइट में दिया है www.petrolpumpdealerchayan.in हालांकि हमने जब इस लिंक को क्लिक किया तो यह बंद पाया गया और उस पर कुछ समय के लिए मेंटेनेस का नोटिस लगा हुआ मिला। संभव है कुछ समय बाद लिंक पर पूरी जानकारी उपलब्ध हो।

इसी के मद्देनजर इंडियन ऑयल ने शनिवार 8 दिसंबर को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स में संध्या साढ़े सात बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें दक्षिण बंगाल के 6 जिलों में करीब 350 पेट्रोल पंप के बारे में आवश्यक पात्रता के बारे में बताया जाएगा।

इंडियन ऑयल के अलावा भारत पेट्रोलियम ने 15,802 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने करीब 12,865 पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मंगाए हैं। सभी कंपनियों को मिलाकर उत्तर प्रदेश में 9,370 , महाराष्ट्र में 6,765, कर्नाटक में 5,024, गुजरात में 4,450, हरियाणा में 3,370 , बिहार में 2,951 , तमिलनाडु में 2,951, आंध्र प्रदेश में 2,815, प0 बंगाल में 2,242 , झारखंड में 1,905, केरल में 1,730 और आसाम में 1,026 पेट्रोल पंप खोले जाने की योजना है।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2018 by Pankaj Chandravancee