लोयाबाद । इंसान की तरह दिखता है ये बकरी का बच्चा! किसी जानवर को बच्चा हुआ हो, और उसकी शक्ल इंसानों जैसी हो तो लोग क्या समझेंगे? भूत प्रेत या फिर कुदरत का करिश्मा ही न? कुछ इस तरह का बकरी का बच्चा पैदा हुआ बासुदेवपुर आठ नंबर निवासी सुबेदार दास के यहां। बकरी ने इंसानी शक्ल के बच्चे को जन्म दिया है। बकरी के बच्चे को देखकर लोग पूरी तरह से हैरान है। उक्त बच्चे को देखने के लिए आस-पास के लोगों भीड़ उमड़ पड़ी है। बच्चा दो तीन घंटे जीवित रहने के बाद मर गया। घर वालों ने उक्त बकरी के बच्चे को जमीन में गाड दिया।
Last updated: दिसम्बर 20th, 2020 by