Site icon Monday Morning News Network

बकरी पालन से गरीबी मिटाने का प्रयास , 35 लाभूक को दी गयी पाँच-पाँच बकरियाँ

लाभूक को बकरी प्रदान करते हुए सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर बीडीओ तपन एवं पशु संसाधन विकास अधिकारी डॉ० सुभाशीष पॉल

सालानपुर पंचायत समिति के सहयोग से मंगलवार को सालानपुर पशु संसाधन विकास कार्यालय की ओर से सालानपुर ब्लॉकक्षेत्र की 35 परिवारों को आर्थिक उन्नति के लिए बकरी प्रदान किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सालानपुर बीडीओ तपन एवं पशु संसाधन विकास अधिकारी डॉ० सुभाशीष पॉल ने संयुक्त रूप से लाभुकों को पाँच-पाँच बकरी प्रदान किया।सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि प्रत्येक लाभुकों को पाँच-पाँच बकरी दिया जा रहा है जिसमें चार मादा और एक नर शामिल है।

सभी उपभोक्ताओं को वैज्ञानिक  तरीके से बकरियों को पालनपोषण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। बकरियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रत्येक उपभोक्ता को विभिन्न प्रकार की वैक्सीन दी गयी हैं।जिससे बकरीयों में बीमारी अथवा मौत की रोकथाम की जा सके।

साथ ही सभी बकरियों को पीपी का घातक रोग और एंटी-वैक्सीन लगाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक उपभोक्ता को एपिक ब्रांड का  बकरी भोजन दिया जा रहा है। बकरियों की अचानक मौत की स्थिति में उपभोक्ताओं को वित्तीय नुकसान से बचने के लिए बकरियों का बीमा भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पशु संसाधन विकास कार्यालय की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से इन सभी पालतू जानवरों की अत्यंत सावधानी से देखभाल करने का आग्रह किया। दूसरी ओर सभी उपभोक्ता 5 बकरियाँ, दवाएँ, बकरियों का खाना एवं प्रशिक्षण और बीमा पाकर बहुत ही खुश हैं।

उपस्थित उपभोक्ताओं ने सरकार को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर परभोला सिंह, बबलू घासी, आशुतोष तिवारी सहितविभिन्न ग्रामपंचायत के सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2019 by Guljar Khan