Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल में एक साथ कई अधिकारियों का तबादला, अप्रत्याशित फेरबदल

ईसीएल

ईसीएल प्रबंधन ने महाप्रबंधक स्तर के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है. सोनपुर बाजारी जीएम को लेकर भी संस्पेंस खत्म हो गया.जिनकी चर्चा नहीं अप्रत्याशित रूप से उसी अधिकारी को सोनपुर बाजारी का दायित्व मिला है. काजोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक आर. के. श्रीवास्तव को सोनपुर बाजारी का नया महाप्रबंधक बनाया गया है.

काजोड़ा क्षेत्र के उप महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा को काजोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक के पद संभालने के कहा गया है. श्रीपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक जेएन विश्वाल को ईसीएल मुख्यालय में जीएम सेफ्टी बनाया गया है, जबकि पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा को श्रीपुर क्षेत्र का दायित्व दिया गया है. ईसीएल के जीएम सेफ्टी शुभाष कुमार मुखोपाध्याय को पाण्डेश्वर क्षेत्र का नया जीएम बनाया गया है.

राजमहल के उप महाप्रबंधक रत्नेश रंजन अमिताभ को एसपी माइंस में उप महाप्रबंधक के पद पर भेजा गया है. ईसीएल मुख्यालय में एलआरई के पद पर कार्यरत राजेश कुमार सिंह को उसी पद पर राजमहल में योगदान करने के लिये आदेश जारी हुआ है. सभी अधिकारियों को तुरंत पदभार ग्रहण करने के लिये कहा गया है.

Last updated: नवम्बर 28th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent