Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया

विरोध करते ग्रामीण

रानीगंज। तपसी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने 11 सूत्री मांगो के समर्थन में मंगलवार को ईसीएल कुनुस्तोडिया एरिया महाप्रबंधक कार्यालय गेट के पास घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक महाप्रबंधक कार्यालय गेट के पास घेराव कर ग्रामीणों द्वारा मांगो के समर्थन में नारेबाजी किया गया। विरोध प्रदर्शन में शामील ग्रामीण मंजय चटर्जी ने कहा ईसीएल प्रबंधन द्वारा नार्थ सियारसोल ओसीपी चालू करने से पहले तपसी ग्राम पंचायत से इसकी अनुमती नहीं लिया।

तपसी गाँव से महज 500 मीटर की दूरी पर ओसीपी का संचालन किए जाने से ग्रामीणों को काफी असुविधा का सामना करना पड रहा है। ओसीपी में ब्लास्टिंग तथा ट्रांसपोर्टिंग के कारण धूल उडने से लोगों को काफी परेशानी होती है। गाँव के लोगों के क्षतीग्रस्त घरों की मरम्मत कराने के प्रती भी प्रबंधन उदासीन रवैया अपना रहा है। इसके अलावा ओसीपी चालू करने के पूर्व तालाब खुदवाने की बात कही गई थी जिसे पूरा नहीं किया गया।

कई जमीन देने वाले विस्थापीतो का जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी नौकरी नहीं मुहैया कराया गया है। इसके अलावा ओसीपी में स्थानीय ग्रामीणों को काम देने का वादा करने के बावजूद काम नहीं दिया गया है। ओसीपी से कोयला उत्खनन के कारण पास में स्थीत स्कूल को क्षती पहुँच रही है, लेकीन प्रबंधन बेपरवाह ढंग से केवल कोयला खनन कराए जा रहा है। घेराव प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने ईसीएल प्रबंधन को चेतावनी दिया की जल्द ही उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

Last updated: सितम्बर 11th, 2018 by Raniganj correspondent