Site icon Monday Morning News Network

पुनर्वास एवं प्रदूषण के मुद्दे पर एरिया महाप्रबंधक का घेराओ , सीएमडी का पुतला दहन

महा प्रबन्धक को गेट पर ही रोकते धनबाद टीम के साथ अभिषेक सिंह

आज टीम धनबाद के सदस्यों ने भाजपा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में BCCL के महाप्रबंधक एरिया 9 एवं BCCL CMD का पुतला दहन कर घेराव किया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की । महाप्रबंधक को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया और उनसे सारी समस्याओं का हिसाब मांगा ।

टीम धनबाद के सदस्यों का आरोप था कि पिछले दिनों इसी एरिया के महाप्रबंधक को टीम धनबाद ने एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें प्रदूषण को रोकथाम एवं झरिया विस्थापन का मुद्दा शामिल था फिर कोई सकारात्मक कदम इस दिशा में नहीं उठाएं गए । आज महाप्रबंधक से अभिषेक सिंह की कार्यालय मुख्य द्वार पर ही तीखी बहस हो गयी जिससे आक्रोशित लोगों ने मुख्य द्वार को ही बंद कर दिया ।

अभिषेक सिंह ने कहा कि बिना पुनर्वास के झरियावासियों को जगह खाली करने का फरमान सुना दिया गया और रातों रात पूरी झरिया शहर खतरनाक घोषित हो गया जबकि दूसरे ओर जिला प्रशासन ने ऐसी स्थिति से इनकार किया ।

सीएमडी का पुतला दहन करते हुये कार्यकर्ता के साथ अभिषेक सिंह

हम झरियावासियों की मांग है कि पूरी स्थिति जल्द से जल्द स्पष्ट किया जाए, झरियावासियों प्रदूषण से त्रस्त हो चुके फिर भी BCCL प्रबंधक जैसे-तैसे कोयला उत्खनन कर OB का पहाड़ खड़ा कर दिया है ।

महाप्रबंधक ने टीम धनबाद के सदस्यों को 3/6/2019 बुधवार को वार्ता हेतु आमंत्रित किया और कहा कि उस दिन उपरोक्त सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ठोस कदम उठाए जाएँगे ।

आज महाप्रबंधक एवं BCCL CMD का पुतला दहन भी किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र प्रसाद, सुमित प्रामाणिक, रंधीर सिंह, आकिब खान, मेघु यादव, नौशाद, विक्रम, मनोज, ब्योमकेश ओझा, अमीर, शुभम, अमन आदि लोग थे

Last updated: जुलाई 1st, 2019 by News Desk Dhanbad