Site icon Monday Morning News Network

झांझरा जीएम एकादश और जेसीसी एकादश के बीच क्रिकेट मैच में जीएम एकादश की जीत

झांझरा क्षेत्र के खुदीराम बोस क्रीड़ांगण  में प्रथम बार जीएम एकादश और जेसीसी एकादश के बीच 12 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएम एकादश ने प्रबंधक प्रवीर कुमार मण्डल की कप्तानी में 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाया जीत के लिये मील 69 रन का पीछा करते हुए जेसीसी एकादश के कप्तान अनूप सिंह के साथ खेलने उतरी जेसीसी एकादश ने चंदन पाल की रोमांचक पारी के बदौलत 8 विकेट पर 66 रन ही बना सकी और 2 रन से जीएम एकादश ने जीत दर्ज किया ।

जीएम एकादश की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले कनीय अधिकारी के उपाध्याय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । पुरस्कार वितरण के दौरान जीएम एके शर्मा ने कहा कि यह प्रथम प्रयोग सफल रहा और दोनों टीमें अपनी है जिस तरह हमलोग मिलकर कोयला उत्पादन में एक साथ है ।

उसी तरह खेल में भी हमलोगों ने अपनी भावना को प्रदर्शित किया । हमारे मजदूर सँगठनो के नेताओं ने भी अपनी शानदार खेल को दिखाया इससे हमलोगों को स्वस्थ्य रहने में भी मदद मिलेगी अगली बार फुटबाल मैच के लिये भी हमलोगों को तैयार रहना पड़ेगा ।

इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार डीजीएम आरसी मोदी के अलावा मजदूर नेता तापस घोष एमडी नसरुद्दीन के अलावा अन्य संगठनों के नेता जबकि क्रिकेट की कमेंट्री का जिम्मा रमेश राय देवाशीष पंजा और मुकेश तिवारी निभाया ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent