Site icon Monday Morning News Network

बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के सामने जुट का थैला वितरण करते जीएम

पांडेश्वर। ईसीएल बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष स्वच्छता महा 2020 के तहत सोमवार 19 अक्टूबर को बंकोला क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों के बीच जुट का थैला वितरण किया गया।

इस मौके पर बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस पी राय सीएसआर के उप प्रबंधक मधुरिमा मंडल आदि उपस्थित थे। महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है, स्वच्छ वातावरण से ही मनुष्य का स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है और एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है ,ज्यादा से ज्यादा जूट का थैला या कपड़े का थैला का इस्तेमाल करना चाहिए ,प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना ही उचित है ,लोग बाजार जाते हैं या किसी राशन दुकान में जाते हैं तो प्लास्टिक का बना थैला में सामान लेकर चले आते हैं और सामान निकालने के बाद उसे फेंक देते हैं ,वह जिससे वह प्लास्टिक का थैला नाले में चला जाता है, जिससे कि नाला जाम हो जाता है, क्योंकि प्लास्टिक मिट्टी में मिलता नहीं है और सड़ता गलता भी नहीं है जिससे मिट्टी की उर्वरता नष्ट होती है और नाला जाम होने से गंदगी फैलती है, जिससे वातावरण प्रदूषण होता है, इसलिए हम लोगों को इसके प्रति जागरूक होकर स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक से बने थैले का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसके प्रति दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसपी राय ने कहा कि मिशन जागरण के तहत पूरे क्षेत्र में स्वच्छता महा 2020 चलाया जा रहा है ।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent